दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सोलानी पुल को फिर से सुचारू किए जाने का मुद्दा विधायक प्रदीप बत्रा ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने इस पुल के समांतर में नया पुल बनाने की मांग की। यह पुल पिछले एक माह से अधिक समय से भारी वाहनों की आवजाही के लिए बंद किया हुआ है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नियम 300 के अंतर्गत रुड़की शहर को हरिद्वार से जोड़ने वाले सोलानी नदी पर बने पुल के गत माह भारी बरसात के कारण इसके जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसे भारी वाहनों के लिए बंद करने के कारण जनता को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत रखते हुए इस लोक महत्व के प्रश्न को विधानसभा पटल पर रखा गया
एवं उक्त पुल के शीघ्र अति शीघ्र पुनः सुचारु रूप से संचालन एवं इसके समानांतर में एक नया पुल भी बनाए जाने की मांग की गई। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियां जैसे रुड़की से हरिद्वार किराए में वृद्धि, अत्यधिक लंबा रास्ता होने एवं इस मार्ग पर विभिन्न शिक्षण व अनेको सरकारी संस्थानो के होने से क्षेत्रीय जनता को प्रतिदिन आवागमन में हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया।