दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्रीमती तारावती इंस्टिट्यूट में यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं के लिए एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। सड़क पर चलते हुए लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करने के साथ सतर्कता भी बरतनी जरूरी हैं। जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेस रुड़की में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। वहीं करीब दो से ढाई लाख लोग जीवन भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं।
इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा शिकार युवा पीढ़ी होती है। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूकता होना आवश्यक है। इसके लिए यातायात के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं। उन्होंने सड़क पर बनी रेखाओं और सड़क किनारे लगाए गए साइन बोर्ड में लिखे नियमों के बारे में भी जागरूक किया।
टीआई कुलवंत सिंह ने कहा कि यदि आप बाईक चला रहे हैं तो हेलमेट अवश्य पहने, ट्रिपल राइडिंग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड में न चलें, ओवरटेक न करें और अपनी साईड में ही चलें। सड़क केवल निर्धारित स्थान से ही पार करें और सड़क पार करते समय सतर्कता बरतें। वहीं कार में चलते समय भी इन नियमों का पालन करें सीट बेल्ट पहने।वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की अपील की। इसके साथ ही नाबालिग को वाहन चलाने के लिए न दें।
संस्थान निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने संस्थान में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने और छात्रों की ओर से आश्वस्त किया कि वह यातायात नियमो का स्वयं पालन करने के साथ अन्य को भी जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर सीपीयू मुकेश कुमार, डॉ शमी चड्ढा, विजय अरोड़ा, ऋतू सैनी, चित्रा गुप्ता, शिप्रा, नेहा गुप्ता, अक्षय कुमार, हर्ष अग्रवाल, शालू सैनी, कनुप्रिया, राधेश्याम, दीपक काम्बोज, अजय कुमार, अमित शर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।