आज 9 सितम्बर दिन शनिवार क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे जानिए राशिफल-ज्योतिषाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री से…..

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

मेष::आज का दिन आर्थिक लाभ देने वाला रहेगा। किसी को उधार देने से बचें। आज आपको दिन के पहले हिस्से में दूसरों से मदद लेनी पड़ सकती है। किसी कठिन समस्या का हल निकल आएगा। अपने बड़ों से सलाह लेना फायदा देगा। किसी अपने से थोड़े समय के लिए दूर जाने की स्थिति आ सकती है और आपको परेशान होना पड़ सकता है।

वृष::आपके लिए आज का दिन लाभ का है। आज दिन की शुरुआत में कारोबार से बेहतर समाचार प्राप्‍त होगा। किसी कॉम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है, बशर्ते आप पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे तो आपको लाभ होगा। आर्थिक मामलों में आज का दिन ठीक है।

मिथुन::आज के दिन लाभ होगा और आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। आज आपके धन में वृद्धि होगी। कार्य सफल होंगे। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। धैर्य से काम लें। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए जो काम करेंगे उसमें आपको लाभ होगा। कोई कार्य सफल होगा।

कर्क::आज आपके पास करियर के संबंध में कई मौके प्राप्‍त होंगे। उन मौके को पहचानकर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी होगी। यह भी सोच लीजिए कि मौके बार बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देते। इसलिए दिमाग लगाकर कोई काम करें।

सिंह::आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। किसी से बहस या विवाद करने से बचें। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। हर नए काम के कानूनी पहलुओं पर अच्छी तरह से गौर करके चलें।

कन्या::आज आपके लिए लाभ का दिन है। आज काम का बोझ रहेगा। घर के सभी पुराने लटके हुए कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने का मन बना सकते हैं। बिजनस में आपको कोई फायदे की डील हो सकती है।

तुला::इस राशि के लोगों के लिए लाभ का दिन है और आज आपको लाभ होगा। आज लेनदेन के मामले में सभी से सावधान रहें। पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब होंगे और आपको कुछ हल्‍का महसूस होगा। कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें। बजट बिगड़ सकता है। फालतू की चीजें न खरीदें वरना आपका पैसा फंस सकता है। बिजनस या फिर कारोबार में आपके ऑरिजनल आइडियाज पसंद किए जाएंगे।

वृश्चिक::आज का दिन काफी व्‍यस्‍तता वाला है। आज आपको कई जरूरी कार्य एक साथ करने से पड़ सकते हैं। दिन के पहले हिस्से में कुछ जरूरी फोन कॉल्स आने पर आपका शेड्यूल गड़बड़ा जाएगा। कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। कोई आपसे आज पैसे मांगे तो न दें, वरना वापस मिल पाना मुश्किल होगा।

धनु::आज के दिन काम का काफी बोझ रहेगा और आपको काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी काफी रुचि रहेगी। जरूरी सामान की खरीद करने के लिए शाम के वक्‍त परिवार के लोगों को वक्‍त देना पड़ेगा। ऐसे में आपका बजट बिगड़ सकता है। बहसबाजी में न उलझें तो अच्छा है उनकी राय भी सुन लें क्या पता कभी वक्त पड़ने पर काम जा जाएं।

मकर::आ‍र्थिक मामलों में लाभ होगा और सुबह से ही आज आपको खुशखबरियां मिलने लगेंगी। दिल की बात जुबान पर लाने का यह सबसे अच्छा समय है। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी को बढ़ाने की बात हो सकती है। उत्‍साह पर कंट्रोल रखें।

कुंभ::आपके लिए आज का दिन सामान्‍य रहेगा। आज दिन के पहले हिस्से में आपको छुटपुट धन का लाभ होने की संभावना है। कोई भी नौकरी शुरुआत में छोटी या बड़ी नहीं होती। एक बार अनुभव होने पर आपको कुछ समस्‍याएं हो सकती है।

मीन::आज का दिन धन संबंधी मामलों में शुभ है और सुख समृद्धि प्राप्‍त होगी। किसी भी विरोधी की आलोचना की तरफ बिल्कुल ध्यान न लगाएं। अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। मान सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री
संपर्क सूत्र : 8077617228

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *