हरीश रावत ने ढंडेरा में चखा पहाड़ी ककड़ी और रायते का स्वाद-बोले बागेश्वर में नैतिक तौर भी हुई भाजपा की हार……

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बागेश्वर में नैतिक तौर पर भाजपा की हार हुई है। कहा कि भाजपा ने चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर जीत हासिल की है। उक्त बात ढडेरा में आयोजित कार्यक्रम में कही। रुड़की के समीप ढंडेरा स्थित इंटक जिला अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर के कैंप कार्यालय पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों को पहाड़ी रायता, ककड़ी, खीरा आदि व्यंजन परोसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में किसानों की बुरी स्थिति है आपदा के कारण किसानों का हाल बेहाल है गन्ना पूरी तरह नष्ट हो गया है लेकिन सरकार संवेदना हीन है और किसानों की सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा 2014 में उनकी सरकार ने किसानों को आठ हजार रुपए बीघा मुआवजा दिया था लेकिन अब करीब नौ साल बाद सरकार ग्यारह सौ रुपए के हिसाब से मुआवजा दे रही है को दुर्भाग्यपूर्ण हैं। रावत ने कहा बागेश्वर में भाजपा की नैतिक तौर पर हार हुई है कहा कि धनबल और सत्ताबल के बावजूद इतने कम अंतर से जीत ने बता दिया है कि अब जनता उत्तराखंड में परिवर्तन चाहती है। कार्यक्रम संयोजक उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि पहाड़ के पैदा होने वाले खीरा ककड़ी को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रुके इसके लिए भी पहाड़ी उत्पादों को बड़ा बाजार देना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, सचिन चौधरी, वीरेंद्र रावत, मेला राम प्रजापति, हेमेंद्र चौधरी, पंकज सैनी, अरविंद राजपूत, नरेंद्र, प्रदीप बुडाकोटी, बलवंत सिंह रावत, रमेशचंद्र सिंह, विनोद खंतवाल, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, देवेश शर्मा, दीपक, रितु कंडियाल, दीपक लखवान, आशा मधवाल, विजय शर्मा, सेठपाल परमार, प्रदीप चौहान, जोनी, सुनील शर्मा, नासिर परवेज, शेखर चौधरी, प्रवेश कुमार, सुनील अग्रवाल, निरंजन कुमार, हरिशंकर उपाध्याय, मुकेश सैनी, ललित पंत, सावंत, सरदार सिंह, अंकुर शर्मा, ओमसिंह, पंडित सतीश कोठारी, राजवीर सिंह, हर्ष राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *