दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केबिनेट मंत्री एवम हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का त्यागी समाज द्वारा पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया। त्यागी समाज के ऐतिहासिक गांव बहेड़की सैदाबाद स्थित श्री कन्हैया मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मदन कौशिक ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष पवन त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समाज द्वारा उनका पगड़ी पहनाकर एवम अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। पवन त्यागी ने कहा मदन कौशिक हमेशा समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो समाज के लोग भी पीछे नहीं हटेंगे
। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री प्रदीप त्यागी, प्रदेश मंत्री योगेश त्यागी, प्रदेश मंत्री मधु त्यागी, तेजपाल त्यागी, राजवीर त्यागी, मेहरचंद त्यागी,बृजमोहन त्यागी, मोहित त्यागी, सुबोध त्यागी, प्रदीप त्यागी, चंदन त्यागी, योगेश त्यागी, शुभम त्यागी, अनुज त्यागी, विनय त्यागी,अंकित त्यागी आदि मौजूद रहे।