
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई। विधायक के पुत्र आमिर अंसारी के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और क्षेत्र में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना भी की गई। मंगलौर में जन्माष्टमी के उपरांत श्री कृष्णा शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा में श्रद्धालु श्री कृष्ण के भजनों पर जमकर झूमे। वही मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र आमिर अंसारी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। आमिर अंसारी ने शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की और कार्यक्रम आयोजक टीम को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया। वही विधायक के पुत्र आमिर अंसारी ने शोभा यात्रा के दौरान प्रसाद भी वितरण किया।
दोनों समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिल कर कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। आमिर अंसारी ने कहा कि मंगलोर क्षेत्र हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है जहां दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ हमेशा प्यार के साथ रहते आएं हैं और एक दूसरे के सुख दुख में परिवार की तरह साथ निभाते आए हैं।
उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।।इस अवसर पर सुनील शर्मा, समर अंसारी, आजाद,मुमताज अंसारी, देवराज चौधरी,राशिद कुरैशी,डॉक्टर रहमान, मुमताज अहमद, जमशेद ऊर्फ कल्लू , मुजम्मिल शेख, नौशाद अंसारी, चांद कुरैशी, विनोद, आदि लोग मौजूद रहे।