दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। सर्व समाज सेवा समिति की ओर से काफी समय से चलाई जा रही ₹5 थाल सेवा निरंतर चलाई जा रही है यह सेवा सिविल लाइन स्थित जीवन मुक्त प्रेम मंदिर के बाहर चलाई जा रही है, इस अवसर पर संस्था से जुड़े प्रमोद जोहर ने कहा कि यह सेवा समिति केवल समाज सेवा के लिए बनाई गई है इस में संस्था की ओर से सप्ताह में 3 दिन रविवार सोमवार और मंगलवार दोपहर में ₹5 थाल सेवा भरपेट भोजन की सेवा दी जा रही है, इस अवसर पर समाज सेवीका पूजा नंदा ने कहा कि सर्व समाज सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और अन्न का एक दाना भी व्यर्थ ना जाए पूजा नंदा ने बताया कि आज संस्था के सदस्य गौतम गंभीर का जन्मदिन भी है
और इस अवसर पर उन्हें संस्था के पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया है, उन्होंने बताया कि संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों जैसे प्रमोद जोहर ,सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, सुरेश आनंद, चन्द्र भान स्नेही,द्वारा निरन्तर सेवाएं दी जा रही हैं, पूजा नंदा ने प्रमोद जोहर व सभी संस्था के पदाधिकारियों कि सराहना की जो समय के साथ साथ आर्थिक रूप से निस्वार्थ समाज सेवा कर रहे है,
पंकज नंदा ने भी संस्था द्वारा चलाई जा रही थाल सेवा की सराहना की,उन्होंने कहा कि इस सेवा का दैनिक मजदूर, गाँव से आने वाले विद्यार्थी, प्राइवेट नोकरी करने वाले, लाभ ले रहे हैं साथ ही साथ ऐसे बुजुर्ग जो अकेले रह रहे हैं, वह भी इस थाल सेवा का लाभ ले रहे है,प्रमोद जोहर ने बताया कि इस थाल सेवा का रोज 400-500 लोग लाभ ले रहे हैं।