दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। घर में रखी नकदी पर एक चोर ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शनिवार की सुबह वह अपने घर से सब्जी लेने मंडी गया था और उसके परिवार के लोग सो रहे थे। सुबह जागने के बाद उसकी पत्नी जब सफाई करने के लिए गई तो देखा आलमारी खुली ही और उसके अंदर रखी नगदी गायब है। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर अलमारी के अन्दर रखी हज़ारों रुपयों की नगदी चोरी कर फरार होने का आरोप लगाया है और पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया पीड़ित व्यक्ति शकील की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।