दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
रूड़की। पिरान कलियर के एक गेस्ट हाउस में सरकार साबिर पाक के 755 वें उर्स मुबारक पर के मौके पर 28वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जिला महामंत्री व्यापार मंडल जमाल अहमद रहे एवं कार्यक्रम संयोजक अनस गाजी रहे।
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट द्वारा साबिर पाक के 755वें उर्स मुबारक पर राही गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 युवाओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि युवा व्यापार मंडल के जिला महामंत्री जमाल अहमद ने कहा कि रक्तदान करने से हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं और रक्तदान करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से बॉडी में स्टोर किए गए आयरन की मात्रा में कमी आती है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। ब्लड डोनेशन से बॉडी में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष अनस गाजी,मुनतहिद, मेहरबान अली राणा, राशिद प्रधान, फारूक अली, मोइन साबरी,मोहम्मद सद्दाम, मुकर्रम साबरी, उपस्थित रहे।