दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रिनाउन क्लासेज में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 35 अभ्यर्थियों का चयन पटवारी/लेखपाल एवं कनिष्ठ सहायक के पद पर चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। रविवार को रामनगर चौक स्थित एक वैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रिनाउन क्लासेज रुड़की की तरफ से पटवारी/लेखपाल एवं कनिष्ठ सहायक के पद पर विभिन्न विभागों में चयनित 35 अभ्यर्थियों को रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विभाग में उनका चयन हुआ है वह वहां रहकर लोगों की मदद करने का काम करें। जो भी लोग उनके पास कार्य से आएं उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज युवाओं को रोजगार दे रही है युवा अपनी काबिलियत के बल पर सरकारी नौकरी में चयनित हो रहे हैं वही स्वरोजगार के लिए भी बढ़ावा दिया जाए। मंच का संचालन राजेंद्र सैनी राजेश सैनी एवं वगिता सैनी द्वारा किया गया। मंच पर महेंद्र काला, सुंदर पाल सैनी, सतीश चौधरी, प्रवीण वाधवा, प्रविंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सैनी, मान पाल आर्य, दीपक जयसिंह एवं अमित कुमार उपस्थित रहे
उन्होंने भी अभ्यर्थियों को संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया एवं शहर में शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे रिनाऊन क्लासेज रुड़की की सहराना की।चयनित अभ्यर्थियों में…शिखा,विशाल, पूर्णा,सपना, रीतू, भावना, आकाश,शुभम,अजय मोंटी, साक्षी, प्रीति, सरिता ,विपिन,शुभम, तरुण, मोनू कुमार,अर्जुन, अंकुर, सोनू गिरी, शेखर, राहुल,अभिनव अंकित, उस्मान, निशांत, राहुल पाल, सचिन, सुशील गिरी, ओसिम, आकाश पाल आदि।