दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। बंद पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया और नगदी समेत लाखों के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही अभी पुलिस को कोई तहरीर अभी पीड़ित की ओर से नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार योगेंद्र कुमार गोयल पेशे से कारोबारी है और अपनी पत्नी के साथ गणेशपुर स्थित मकान में रहते हैं और उनके बच्चे शहर से बाहर रहते हैं। बताया गया है कि करीब पंद्रह दिन पूर्व अपनी पत्नी की तबियत खराब होने पर वह उन्हें लेकर नोएडा गए हुए थे और घर को ताला लगाया हुआ था।
आज शाम जब वह बाहर से घर लौटे तो ताला पहले की तरह ही लगा मिला लेकिन अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई थी और बैड आदि से भी सामान निकालकर बिखरा हुआ था। उन्होंने घर में रखे सामान की जांच की तो सब गायब मिला। उनके द्वारा सूचना अपने करीबी रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दी गई इसके साथ ही पुलिस को भी मामले के बारे में बताया।
मौके पर जुटी भीड़ को योगेंद्र कुमार गोयल द्वारा बताया गया है कि नकदी और ज्वैलरी समेत 20 से 22 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित की ओर से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। वहीं इस संबध में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की सूचना मिली है जांच के लिए टीम भेजी है।