दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। राष्ट्रीय लोकदल किसानों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर आंदोलन करेगी। उक्त बात प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इसके साथ ही देवेंद्र टिकोला को रालोद युवा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रालोद के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हर्ष भान सिंह ने कहा कि आपदा में किसानों का भारी नुकसान हुआ है कोई सरकार उनकी सुध लेने वाली नही है। रालोद सबसे पहले किसानों के मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड में 80 प्रतिशत लोग खेती बाड़ी करते हैं किसानों का दर्द समझने वाला कोई नहीं है।
आज महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन किसानों की फसलों के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नही हुई है। किसानों के मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन और आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि 2027 में बिना रालोद के उत्तराखंड प्रदेश में सरकार नही बनेगी।उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए देवेंद्र टिकोला को रालोद युवा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र टिकोला ने कहा कि जल्द ही और युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ विस्तार किया जाएगा और उसके बाद मजबूती से किसानों मजदूरों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा आज युवा बेरोजार हैं और युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा।
इस मौके पर केके गौतम, मोहम्मद, सुक्रमपाल सिंह, नरेश प्रधान, रणवीर सिंह, गुरु चरण, चौधरी बच्चन सिंह, वीर सिंह, चौधरी योगेंद्र सिंह, चौधरी हरमीत सिंह, चौधरी मनोज, चौधरी मोरध्वज आदि लोग उपस्थित रहे।