दैनिक रुड़की
रुड़की। एसएसपी के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने वाहन चोरी के विभिन्न घटनास्थलों पर पंहुचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साथ-साथ सिविल वर्दी में घूम कर जानकारी जुटाई।
पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के पश्चात गठित पुलिस टीम ने 11 सितंबर को खोखरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध को चेकिंग के लिए रोका तो वह मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे लेकिन तभी पुलिस ने तीनों युवकों को दबोच लिया। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल का इंजन एवं चेसिस नंबर चेक किया तो वह मोटरसाइकिल चोरी की निकली जिसके संबंध में थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्त रजत कुमार पुत्र बबलू, विकसित पुत्र विजेंद्र, यश पुत्र कोमल से शक्ति से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने उनके पास से आठ मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद की। अभियुक्त की अन्य थाना क्षेत्र से भी केस हिस्ट्री की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील चौहान, जितेंद्र राणा, जसवीर सिंह, सत्येंद्र, बलवंत आदि शामिल रहे।