दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू रोड 26 जुलाई को महापंचायत का आयोजन करेगी। इस दौरान हजारों किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे। रुड़की के प्रशासनिक भवन में सोमवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा आपदा के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई लेकिन मुआवजे के नाम पर सरकार उनके साथ मजाक कर रही है कहा कि कम से कम ग्यारह हजार रुपए प्रति बीघा का मुआवजा दिया जाना चाहिए इसके साथ ही किसानों के बिजली बिल माफ और कर्ज माफी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्यूबवैल की बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग द्वारा लगातार किसानो का उत्पीड़न किया जाता है और कई अधिकारी लम्बे समय से एक ही स्थान पर रुके हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को रुड़की में महापंचायत होगी जिसमें दो हजार से अधिक ट्रैक्टर पर सवार होकर हजारों किसान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों की आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इस अवसर संजीव कुशवाह, सचिन तोड़ा, प्रदीप त्यागी, बृजमोहन त्यागै, इरशाद प्रधान, पावन रोड, सुरेंद्र रोड,बिजेंद्र शर्मा, अर्जुन सैनी, संजय पाल, विकास शर्मा, इंद्र सिंह, हरेंद्र, कुलदीप, छोटा आदि मौजूद रहे।