दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की रामनगर कोर्ट में उत्तराखंड बार काउंसलिंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। स्वागत समारोह कार्यक्रम एडवोकेट मुस्तकीम सिद्दीकी उर्फ राजू के चेंबर पर किया गया। कार्यक्रम में मंच पर उत्तराखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन एड.कुलदीप सिंह के अलावा बार काउंसलिंग आफ उत्तराखंड के पूर्व, अध्यक्ष एडवोकेट अमरपाल सिंह आदि वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के एडवोकेट कुलदीप सिंह ने सर्वप्रथम एडवोकेट मुस्तकीम सिद्दीकी सहित अधिवक्ताओं का भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम किए जाने पर धन्यवाद व आभार वक्त किया। साथ ही वादा किया कि अधिवक्ताओं से संबंधित जो भी समस्याएं हैं। जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही कहा कि उत्तराखंड बार काउंसिल के आव्हान पर आठ सितंबर को सफल हड़ताल होने पर उ रुड़की के अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया।
और कहा कि उत्तराखंड बर काउंसिल हमेशा ही अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी। और अधिवक्ताओं की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है इसके लिए हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू हो।स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नईम अहमद सिद्दीकी व शीतल कालरा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने भी क संबंधित किया।कार्यक्रम में एडवोकेट एडवोकेट प्रवीण तोमर,जफरुद्दीन,मदन लाल नीलम,मुसाफिर अली, आलम कुरेशी, जावेद गौड़, महेंद्र,आलम, शरण त्यागी,खुशी, सीमा चौधरी,श्वेता शर्मा ,अजय सिंह,संजय उपाध्याय,पंकज राठी,कंवरपाल,नदीम, दिलशाद कुरैशी,मांगे राम,रिफाकत, प्रदीप वर्मा, विनीत कुमार,विशाल वर्मा,
सुशील, अजय शर्मा, अजय शर्मा,सुशील पाल,अजय सिंह, सचिन जैन, शहजाद, पंकज कुमार, जया भट्टाचार्य ,विजय कुमार, कामिल, ताहिर, मोहम्मद आलम,शाहिद, शहजाद अल्वी,गुलजार, सलीम अंसारी, गुलबसर, जावेद अख्तर, महबूब हसन,मुरसलीन अंसारी, दीपाली त्यागी,सौरभ नंदा, दीपक मौर्य ,सुनील मौर्य,अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार,सुभाष कुमार,अशोक कुमार, सतीश कुमार,शाहिद हसन,
राजेश कुशवाहा,विवेक राणा, शमीम अहमद,नदीम,सचिन शर्मा, शमीमअहमद,तारीख, अरशद भारती, राव फैजान,रोहित सैनी, सभी इस अवसर पर कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी एवं नफ़ीसुल हसन कविता व कलम सुन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।