दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। अब कलियर के दरगाह प्रबंधक सरकारी गाड़ी में सफर करेंगे। इसके लिए बाकायदा अखबार में टेंडर निकाले गए हैं। दरगाह प्रबंधन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रबंधक ने सरकारी गाड़ी रखने की ख्वाईश की है।
कलियर में दरगाह प्रबंधक पद के लिए किसी भी सरकारी कर्मचारी को अतिरिक्त प्रभार के रूप में नियुक्ति दी जाती है। वर्तमान में भाजपा नेता बहरोज आलम की शिक्षिका पत्नी रजिया प्रबंधक पद पर तैनात हैं। उनका करीब 6 माह का कार्यकाल विवादों में रहा है चाहें दरगाह क्षेत्र में पोस्टर लगवाने का मामला हो या फिर अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करने का जिसके लिए जेएम ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही दुकान आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोग इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों तक कर चुके हैं। अब एक बार फिर से दरगाह प्रबंधक चर्चाओं में हैं। दरअसल अब उन्होंने दरगाह प्रबंधक कार्यालय के लिए एक गाड़ी किराए पर लेने के लिए टेंडर निकाला है। जिसकी अनुमानित लागत प्रतिवर्ष करीब चार लाख अठानवे हजार रुपए बताई गई हैं। ऐसी स्थिति में दरगाह पर करीब पांच लाख रुपए का सालाना आर्थिक बोझ बढ़ेगा। वहीं इस संबध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह का कहना है कि दरगाह प्रबंधक को भी कहीं आना जाना पड़ता है गाड़ी लेने में कोई दिक्कत नही है।