दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। श्री राधा माधव सेवा मंडल रूड़की की ओर से श्री कृष्ण जी के छठी महोत्सव के मौके पर रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर के निकट श्री कृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शाहबाद मारकंडा से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। रामनगर स्थित संकट मोचन मंदिर के निकट श्री कृष्ण जी के छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भजन गायक भैया सागर कोहली ने भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।भजन गायक सागर कोहली द्वारा अनेकों भजन की अमृत वर्षा की गई।
जिसमें फूलों में सज रहे श्री वृंदावन बिहारी, मेरा प्यार वृंदावन,कर दो नजरे करम लाड़ली,जोगन मस्तानी हो गई ,दिल लूट लिया गिरधारी ने , भर दे मेरी तिजोरी राधे ,बधाई , ढोल बजा के नचो आया है नंदलाला, मेरे बांके बिहारी अनमोल रसिया आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या के बाद प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली,राजेंद्र पाहुजा , मंडल अध्यक्ष जगदीश सेतिया, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष एच एम कपूर , सचिव सतीश कालरा , योगेश मेहंदीरत्ता ,अमित गोयल, अनिल चौधरी, अमित गुलाटी , दर्शन खट्टर, रजनीश ठकराल, करण चांदना, अनिल नारनोली अमित सरीन, रमन अरोड़ा, अश्वनी हांडा, मनीष जैसिंह, प्रदीप वधावन , अशोक अरोड़ा , जगन दुआ, हरीश खट्टर , अनिल सेतिया, विजय अरोड़ा ,मनीष मदान ,नमन मलिक , राकेश भूटानी , चिराग ठाकुर , महिलाओं में विमला कालरा , रेनू सेतिया, मीनाक्षी कोहली, संगीता भूटानी, मोनिका अरोड़ा, प्रीति गुलाटी, पायल अरोड़ा, सीमा हांडा, रोजी मलिक, शालू पाहुजा, नीलम भूटानी आदि सदस्यगण वह श्रद्धालु उपस्थित रहे।