दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
पिरान कलियर। विधानसभा क्षेत्र के इमलीखेड़ा में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधायक निधि से बनने वाली आंतरिक सड़को का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि इमली खेडा में नूर बस्ती में करीब 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को का उद्घाटन किया गया है।
क्षेत्रीय महिलाओ ने बिजली के पोल लगाने की मांग की थी जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियों से जल्द ही उसको भी पूरा करा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इमलीखेड़ा से वार्ता कर सफाई व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा इसके अलावा क्षेत्र की जो अन्य खराब सड़के हैं उनका कार्य भी अगले कुछ दिनों में शुरु करा दिया जायगा। इस दौरान सुभाष सैनी, सलमान ठेकेदार, फरमान, सलीम पीरजी, मुस्तकीम, गामा, इकबाल, फैय्याज, कादिर, महमूद, अल्ताफ, इरशाद, सफरजहा, अहसान, फुरकान मिस्त्री, नीटू नायक, अलसम, अलीजान, मोहसिन, नोशाद, बूंदा, मुहताज, शमशेर, जुल्फकार रमजानी, मुबस्सीर आदि मौजूद रहे।