दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। मुक़र्रबपुर रईस कालोनी में जामिया शमशूल उलूम लिलबनात मदरसे का विधायक हाजी फुरकान अहमद और मदरसा प्रबंधक हाफिज मुमताज ने फीता काटकर शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की शिक्षा किसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है और प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए। आज मदरसों से पढ़कर निकलने वाले बच्चे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।मदरसों में अब धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी बच्चों को दी जा रही है और बच्चे बच्चियां बड़ी तादाद में मदरसों में शिक्षा हासिल कर रहे है। मदरसा प्रबंधक हाफिज मुमताज ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की मदद से तालिम इदारों का काम शुरू किया गया है
और लोगो के सहयोग से से सम्भव हो रहा है।इस दौरान अकरम प्रधान, रईस अहमद,इसरार अंसारी,हाफिज शरीफ,मौलाना तालिब कासमी,मौलाना दानिश कासमी,मौलाना शारिक ,कारी इकबाल, कारी तबरेज,कारी दिलशाद,इंतजार ,सलीम पीरजी,इस्तेखार, गुलाम साबिर ,मुबारिक आदि मौजूद रहे।