दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रूड़की। घर से लापता हुए 5 वर्ष के बच्चों को पुलिस ने 2 घंटे के भीतर बरामद करके परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद पारी जिन्होंने पुलिस का बाहर वक्त किया है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि घर के बाहर साइकिल चला रहा एक बच्चा अचानक से लापता हो गया इसके बाद बच्चों के परिजनों ने बच्चों की तलाश आसपास के मोहल्ले में की परंतु बच्चों का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद बच्चों के पिता ने इसकी सूचना गंग नहर कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत सूचना पाकर कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की पुलिस ने बच्चों की तलाशी अभियान चलाते हुए बच्चों को 2 घंटे के भीतर सुनहरा स्थित पॉलिटेक्निक हॉस्टल के मैदान से 5 वर्षीय नाम शिवा लापता हुए बच्चे को सकुशल उसकी साइकिल सहित कुशल बरामद कर लिया।
लापते हुए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सोप दिया। लापता वाले बच्चों के पिता यशवीर निवासी सुनहरा थाना पुलिस की कारवाई पर प्रशंसा या पुलिस टीम का आभार वक्त किया है। लापता हुए बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम मेंकोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय,एसएसआई प्रदीप तोमर,का.अजयदत, लाल सिंह,चालक चरण सिंह शामिल रहे।