दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
रुड़की। शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस कप्तानों का तबादला किया है जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी देख रहे नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक एंड एम की जिम्मेदारी दी है। पुलिस महानिरीक्षक अभी सूचना की जिम्मेदारी देख रहे योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से पुलिस उप महा निरीक्षक अभीसूचना बनाया गया है। प्रहलाद सिंह मीणा को पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी एवं सेक्टर ऑफिसर सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल रहे हैं अजय सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून बनाया गया है। पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल से सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रमेंद्र डोबाल जो कि पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली की जिम्मेदारी देख रहे थे उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार बनाया गया है। रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध जनपद हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली भेजा गया है।