दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी द्वारा नशे के कारोबार से जोड़ी गई संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की है। आरोपी और उसकी पत्नी के नाम करीब 26 लाख की संपत्ति है जिसमें एक प्लॉट और चौपहिया वाहन शामिल है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने की कारवाई जारी है अब रानीपुर पुलिस ने गैंगलीडर राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी से सम्पत्ति अर्जित की संम्पति को कुर्क करने की तयारी की है। जिलाधिकारी द्वारा कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं। आरोपी के द्वारा नशे के कारोबार से अपनी और पत्नी के नाम पर दादूपुर रुड़की में 01 प्लॉट क्रय किया गया था एवं खुद के नाम पर एक चौपहिया वाहन खरीदा था।
गैंगलीडर राजा उर्फ इरफान एवं उसके गैंग के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त भूखण्ड एवं चौपहिया वाहन को कुर्क करने का आदेश जारी करते हुए तहसीलदार हरिद्वार को अचल सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है। चौपहिया वाहन को थाने में दाखिल किए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को नामित किया गया है।