इनर व्हील क्लब स्पार्कल की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगितायें….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

रुड़की। इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अलग-अलग दो विद्यालयों में प्रतियोगिताएं करायी। जिसमें सुलेख और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिताएं क्लब द्वारा गोद लिए गए शांति नगर के जूनियर हाई स्कूल में क्लब सदस्य अलका घनशाला द्वारा तथा क्लब संपादक शिल्पा त्यागी ने दत्तक स्कूल राजकीय प्राइमरी विद्यालय में हुई। क्लब द्वारा लिया गया दत्तक विद्यालय उसमें पुराने रखे हुए चार कंप्यूटर जिनका कभी कोई उपयोग नहीं हुआ था और वह खराब स्थिति में थे क्लब के सदस्यों ने उन कंप्यूटर को ठीक करा करके दोबारा से कंप्यूटर लैब में स्थापित कराया। जिससे विद्यालय के बच्चे बहुत ही खुश हुए और अपने विद्यालय में होने वाले विकास से वह बहुत उत्साहित दिखे। आने वाले समय में इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल द्वारा विद्यालय में और काम कराए जाएंगे। जिससे इस गांव के बच्चे गांव में ही अच्छे स्कूल की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सके। क्लब प्रेसिडेंट गीता गर्ग और क्लब सचिव सीमा भाटिया , सीमा जैन ने सभी क्लब सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग दें। गांव के जो बच्चे सुविधाओं के अभाव के कारण पढ़ नहीं सकते उनको सभी तरह की सुविधा प्रदान करके कंप्यूटर कला में निपुणता प्राप्त कर सके। इसके बाद क्लब द्वारा बच्चों को मिठाई और जूस भी वितरण किया गया।

रुड़की। इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अलग-अलग दो विद्यालयों में प्रतियोगिताएं करायी। जिसमें सुलेख और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिताएं क्लब द्वारा गोद लिए गए शांति नगर के जूनियर हाई स्कूल में क्लब सदस्य अलका घनशाला द्वारा तथा क्लब संपादक शिल्पा त्यागी ने दत्तक स्कूल राजकीय प्राइमरी विद्यालय में हुई। क्लब द्वारा लिया गया दत्तक विद्यालय उसमें पुराने रखे हुए चार कंप्यूटर जिनका कभी कोई उपयोग नहीं हुआ था और वह खराब स्थिति में थे क्लब के सदस्यों ने उन कंप्यूटर को ठीक करा करके दोबारा से कंप्यूटर लैब में स्थापित कराया। जिससे विद्यालय के बच्चे बहुत ही खुश हुए और अपने विद्यालय में होने वाले विकास से वह बहुत उत्साहित दिखे। आने वाले समय में इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल द्वारा विद्यालय में और काम कराए जाएंगे। जिससे इस गांव के बच्चे गांव में ही अच्छे स्कूल की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सके। क्लब प्रेसिडेंट गीता गर्ग और क्लब सचिव सीमा भाटिया , सीमा जैन ने सभी क्लब सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग दें। गांव के जो बच्चे सुविधाओं के अभाव के कारण पढ़ नहीं सकते उनको सभी तरह की सुविधा प्रदान करके कंप्यूटर कला में निपुणता प्राप्त कर सके। इसके बाद क्लब द्वारा बच्चों को मिठाई और जूस भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *