नगर निगम में रात नौ बजे तक काटी गई टेंडर की रसीदें-मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को की शिकायत…

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। नगर निगम की टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत किसान नेता एवं समाजसेवी राकेश अग्रवाल ने शहरी सचिव और निदेशक से की है। मामले में निगम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ अधिकारियो पर कारवाई की मांग की है। रुड़की नगर निगम मेयर द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद विहित अधिकारी के रूप में सीडीओ प्रतीक जैन की नियुक्ति की गई है। वहीं चार्ज संभालने के बाद सीडीओ ने निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में करीब 12 करोड़ की लागत से होने वाले करीब 120 से अधिक विकास कार्यों के टेंडर निकाले हैं। वहीं यह टेंडर 12 सितंबर को बिक्री किए जाने और 14 सितंबर को खोले जाने थे। अब इस टेंडर प्रक्रिया पर समाज सेवी एवं किसान नेता राकेश अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व शहरी विकास निदेशक को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी हाल मे 100 से अधिक निविदाएं निकाली गयी है जिसके 12.9.2023 की शाम 5 बजे तक बिक्री की जाने थी जो बिक्री सेटिंग गेटिंग के चलते नही हो पायी जिसकी पूर्ति हेतु बैक डेटिंग के उपरांत टेंडर बेचा गया है। राकेश अग्रवाल के अनुसार 13 सितंबर की रात नौ बजे तक निगम कार्यालय खोला गया और आरोप है कि बैक डेट में रसीद काटी गई हैं। उन्होंने शिकायत पत्र में मांग की है। जिसकी रोक थाम के लिए दिनांक 12 और 13 सितंबर के पूरे दिन की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज सुरक्षित रखवा दी जाएं। जिससे जांच के समय देखा जा सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके। राकेश अग्रवाल का कहना है कि इस प्रकार से टेंडर निकाले और दिए जाने में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसका सीधा नुकसान निर्माण की गुणवत्ता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में रहे अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत उन्होंने शासन से की थी और मामले में ऑडिट के दौरान इसकी पुष्टि भी हुई थी। उन्होंने कहा कि अब फिर मामले में जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। वहीं इस संबंध में नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला का कहना है कि सभी टेंडर नियमानुसार बेचे और जमा किए गए हैं। वहीं कुछ ठेकदारो की रसीद नही कट पाई थी इसलिए कार्यालय में देरी तक कार्य जारी रहा उन्होंने कहा कि जब काम ज्यादा होता है तो देर रात तक करना पड़ता है हम कार्य समाप्ति तक काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है और हितबद्ध लोग अगर इस प्रकिया को देखना चाहते हैं तो हम दिखा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *