दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रोटरी क्लब की ओर से नगर में कृत्रिम अंग लगाए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से आवेदन मांगे गए हैं जिसके आधार पर उनके अंगों को तैयार कर शिविर में उन्हे लगाए जाएंगे।
सिविल लाइंस स्थित रोटेरियन सचिन गुप्ता के आवास पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया जल्द ही शहर में एक कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के लिए चिकित्सकों की टीम जयपुर से आएगी और सभी मरीजों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृत्रिम अंग लगाने के बाद चिकित्सकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को छुड़वाने की व्यवस्था भी रोटरी क्लब करेगा।
रोटेरियन सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रदेश के किसी भी जिले से लोग कृत्रिम अंग लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और जो लोग बाहर से कृत्रिम अंग लगवाने के लिए आएंगे। उनका खर्च भी रोटरी क्लब वहन करेगा। पूर्व डिस्ट्रिक सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब जरूरतमंदों की सेवा के लिए पिछले कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रहा है और क्लब अब अंग प्रत्यारोपण की एक नई पहल करने जा रहा है।
इस शिविर का आयोजन दिसंबर माह में होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी से ही शुरू कर दी गई है। गगन सरीन ने बताया कि जब भी 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे तो इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में डॉ. संजीव सैनी, रोटेरियन विरेंद्र जैन, प्रोफेसर राजेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।