दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। गांधी महिला शिल्प इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 600 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
रुड़की स्थित गांधी महिला शिल्प इंटर कॉलेज मे स्वराज फाउंडेशन और भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी पहुंची तथा भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू,जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अफजल अली, समाजसेवीका पूजा नंदा उपस्थित रही। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी तथा भाजपा पदाधिकारीयो को संस्था की ओर से प्रभात गोयल और अनिल पाराशर द्वारा पटका और पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमें इसे संजीव और जीवंत रूप में बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के बारे में भी बताया की उत्तराखंड में प्रत्येक व्यक्ति इस योजना के द्वारा 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करवा सकता है। उन्होंने जी 20 के सफल आयोजन पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की ,उन्होंने आयोजकों और विशेष कर पंकज नंदा तथा पूजा नंदा को इस सुंदर पहल के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधु ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली की महत्वपूर्ण बातें को सीखना होता है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर न सिर्फ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है बल्कि यह आने वाले हमारा भविष्य हैं जिनका स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है।
जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने संस्था के पदाधिकारी अनिल पाराशर और प्रभात गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिविर बीमारियों की पहचान, परामर्श ,जागरूकता के साथ-साथ उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं। मातृ मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर ना केवल बीमारियों के इलाज के लिए होते हैं बल्कि यह बचाव और स्वस्थ जीवन शैली की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं इस अवसर पर उन्होंने आजकल चल रही डेंगू बीमारी के बचाव हेतु छात्रों को सतर्क रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन के रूप में डॉ देवेश शर्मा , न्यूरोथेरेपिस्ट के रूप में डॉक्टर देशराज सिंह, दंत रोग डॉक्टर वंश शर्मा, डाइटिशियन के रूप में डॉक्टर शिखा सैनी ,पैथोलॉजी की सेवाएं अमन सैनी द्वारा दी गई इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने अपना उपचार कराया और परीक्षण कराया, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य इंद्रजीत कौर, अमित सोनकर तथा काफी संख्या विद्यालय की अध्यापिकाएं , छात्राएं तथा भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, इस शिविर में लगभग 600 बालिकाओं और 50 शिक्षिकाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।