दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के खिलाफ नगर के मथुरा भवन निवासी सुबोध गुप्ता द्वारा वर्ष 2022 जनवरी में सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में मेयर को पुलिस से सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी है। इस मुकदमें में लगाए गए रिश्वत मांगने के कथित आरोपों के लिए तत्कालीन मेयर गौरव गोयल के खिलाफ वॉइस रिकॉर्डिंग को आधार बनाया गया था।सुबोध गुप्ता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट 82/2022 के अंतर्गत धारा 385 के तहत 23 जनवरी 2022 को दर्ज उक्त मुकदमे के संबंध में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा 16/8/2023 को पुलिस विभाग से जानकारी मांगी गई थी। जिसके क्रम में उन्हें विभाग द्वारा 22/8/23 को दी गई सूचना में अन्य दो बिंदुओं के साथ ही अवगत कराया गया है कि इस मामले में जांचकर्ता द्वारा 30/7/23 को अंतिम रिपोर्ट किता कर 3/8/23 को माननीय न्यायालय हेतु संपूर्ण पत्रावली क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की प्रेषित की गई।
उपरोक्त समस्त जानकारी पूर्व मेयर गौरव गोयल की अधिकांश विज्ञप्तियां प्रेस से साझा करने वाले इमरान देशभक्त द्वारा व्हाट्सएप माध्यम से दी गई है। कहा गया है कि गौरव गोयल के समर्थकों द्वारा इस सबको एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है,उन्होंने इसे सच्चाई की जीत बताया है। इमरान देशभक्त के प्रेस नॉट के मुताबिक निवर्तमान मेयर गौरव गोयल का कहना है कि उन पर सुबोध गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा लगाये गये झूठे आरोप के मामले में यह जांच झूठी साबित हुई है तथा सत्य की एक बार फिर जीत हुई है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केसों में फंसाया जाता रहा,किंतु सभी मामलों में वह निर्दोष साबित हुए हैं और उत्तराखंड शासन,न्यायपालिका तथा पुलिस द्वारा निष्पक्षता से हुई जांच से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें समाज में बदनाम करने का जो प्रयास सुबोध गुप्ता के द्वारा किया गया,
अब उनके विरुद्ध जो निश्चित रूप से उनकी मानहानि हुई है,जिसके लिए बहुत शीघ्र ही सुबोध गुप्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ वे ठोस कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं।