दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। मेहवड़ कला गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण जिलाधिकारी हरिद्वार ने गांव में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण किया और घर घर जाकर ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी और करीब 6 घरों से डेंगू के लार्वे को नष्ट किया गया और टीम को प्रत्येक घर मे जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में माइक्रो स्क्रीनिंग कराई जाए। साथ ग्रामीणों से भी टीम का सहयोग करने की अपील की।बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धिराज सिंह गर्ब्याल मेहवड़ कला गांव पहुँचे। यहां उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में करीब 10 घरों का निरीक्षण किया जिसमें 6 घरों में ड़ेंगू का लार्वा पाया गया टीम ने लार्वे को नष्ट किया।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से भी टीम का सहयोग करने की अपील की है।जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में निरीक्षण कर डेंगू के लार्वे को नष्ट कर दिया गया है और लोगों को गमले ,कूलर व अन्य स्थानों पर पानी नही जमा होने की जानकारी दी गई है।उन्होंने कहा है कि गांव में सभी घरों में जांच की जायेगी टीम कार्य कर रही है।ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को भी टीम का सहयोग करने को कहा गया है।
बरसात के मौसम में सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, थानाध्यक्ष जहांगीर अली ,डॉक्टर दिली रमन और स्वास्थ्य विभाग ,जलसंस्थान की टीम समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।