17 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा कल्याण योजना का शुभारंभ-तैयारियों में जुटे ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता : अनुज सैनी

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अतिथि गृह में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज सैनी एवं संचालन महामंत्री प्रभात चौधरी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को जिस दिन विश्वकर्मा जयंती भी है। उस दिन विश्वकर्मा कल्याण योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यह योजना आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगी। इस योजना में ओबीसी समाज की छोटी जातियों को बहुत लाभ मिलेगा।
जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को करने की जिम्मेदारी पूरे देश भर में ओबीसी मोर्चा को दी गई है। जिसके निमित्त ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की द्वारा एक भव्य दिव्य कार्यक्रम नगर निगम हाल रुड़की में सुबह 10 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक रहेंगे।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजपाल धीमान, रोमा सैनी, अंकित रोड, जिला मंत्री कुलदीप चौधरी, जिला आईटी संयोजक अनुज पाल, ‌अमित टिकोला,‌ सुनील सैनी,‌ मंडल अध्यक्ष मदन प्रजापति, राजू चौधरी, मोहित गिरी, मुकेश पाल,‌ अंकुर शाद, अभिषेक कश्यप, महामंत्री शरद चौहान, संजीव उपाध्याय, मोहित धीमान, विकास गुर्जर, अतुल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *