दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि) द्वारा हरिद्वार के नए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि उनके नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। हरिद्वार पुलिस कप्तान के रूप में प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी (टीटू) के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उन्हे पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ जिले को मिलेगा और उनके नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस नए जोश और नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी (चेयरमैन),प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आनंद सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।