दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। बरसात के दिनों में गिरी नेहरू स्टेडियम की दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है लेकिन इस निर्माण में टेंडर की शर्तो की विपरीत कार्य किए जाने की बात सामने आई है। वहीं अधिकारी बिल के दौरान भुगतान को काटने की बात कह रहे हैं।
नेहरू स्टेडियम की दीवार बरसात के दिनों में दीवार टूट गई थी जिसका निर्माण फिर से कराए जाने के लिए नगर निगम के द्वारा टेंडर निकाला गया और टेंडर की शर्तो के अनुसार नई ईंटों निर्माण किया जाना था। अब दीवारों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है लेकिन ठेकेदार द्वारा नेहरू स्टेडियम की बनाई जा रही दीवार में टूटी हुई दीवार की पुरानी ईटों को इस्तेमाल किया जा रहा है इस बारे में जब नगर निगम के एई प्रेम प्रकाश से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुरानी ईटों को लगाया जाता है तो उक्त ठेकेदार के बिल में से नई ईटों का बिल काटा जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम की टूटी हुई दीवार में से अच्छी किस्म की मजबूत ईंटें थी जिन्हें ठेकेदार द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है। ठेकेदार को पुरानी ईटों के बिल के हिसाब से उसका भुगतान किया जाएगा।