दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर पुलिस की कार्यशैली को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सीओ मंगलौर को ज्ञापन सौंपा कर कई मांग रखी जिस पर पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्यकर्ता अब्दुल कलाम चौक से सीओ मंगलौर कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी करते रहे। शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलौर कोतवाली का घेराव करने का कार्यक्रम था लेकिन कार्यकर्ता दोपहर करीब 12:00 बजे अब्दुल कलाम चौक पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता जुलूस के साथ सीओ कार्यालय पहुंचे
जहां पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि नारसन चौकी प्रभारी द्वारा उनके कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ गलत तरीके से कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है उन्होंने कहा कि इसके बाद वह नारसन चौकी में पहुंचे तो चौकी प्रभारी द्वारा उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।
जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आक्रोशित कार्यकर्ता चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को हमेशा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया गया है लेकिन नारसन चौकी प्रभारी उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी जाति को टारगेट किया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा सभी लोगों को समान अधिकार दिए गए हैं
लेकिन कुछ लोग आज भी अपनी छोटी मानसिकता चलते समाज में जहर खोलने का काम कर रहे हैं। जिसे भीम आर्मी कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सीओ मंगलौर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई । भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर प्रदर्शन करेंगे सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान भीम आर्मी और भारतीय किसान यूनियन क्रांति के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।