दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। डेंगू जैसी महामारी में समर्पण के पदाधिकारी और सदस्य दिन रात एक कर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं। अब तक समर्पण द्वारा डेंगू पीड़ितों को प्लेटलेट्स और रक्त दिया जा चुका है।
समर्पण संस्था द्वारा लगातार डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए एसडीपी प्लेटलेट्स डोनेट की जा रही है संस्था द्वारा गुरुवार को मदर टेरेसा ब्लड बैंक में रक्तवीर के साथ सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक जरूरतमंद लोगों के लिए एस ,डी,पी प्लेटलेट डोनेट किया जो रुड़की शहर के विभिन्न अस्पतालों से डेंगू मरीजों के लिए एस, डी,पी की मांग थी। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया गुरुवार को मदर टेरेसा ब्लड बैंक की प्रभारी नीलिमा सैनी ने भी समर्पण संस्था से निवेदन कर एसडीपी की डिमांड की थी। उन्होंने बताया गुरुवार को एस डी पी की जरूरत 5 साल की बच्ची से लेकर 54 साल के डेंगू पीड़ित मरीज के लिए थी जिसमें अमित यादव, करण चौहान, शेंकी ,विशाल कुमार ,दीपू , शाकिर ,हिरेंद्र , हर्षित , बिट्टू सैनी, आशू , प्रिजेश कुमार आदि ने रक्तदान कर मरीज की मदद कर मानवता का परिचय दिया। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने युवाओं से आह्वान किया है कि इस समय डेंगू महामारी जिस तरह फैली है सभी शहारवासी और युवा इस मानवता के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
जहां भी जिसको जैसे भी सूचना प्राप्त हो तो हर संभव डेंगू पीड़ित मरीज की मदद करने का प्रयास करें और अपनी गली मोहल्ले में घर आदि जहां भी पानी का जल का भराव हो रखा हो तो उसमें जो भी लार्वा बन रहा हो वहां कीटनाशक व तेल डालकर उसे नष्ट करने का कार्य करें बुखार होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
किसी के कहने पर कुछ भी खाने का प्रयास न करें किसी की सलाह न माने डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाई खाएं और जो डॉक्टर कहे उसी के अनुसार चले यह आपकी जान माल को गंभीर स्थिति से बचाने में सहयोग करता है। समर्पण की टीम जो इस कार्य को देख रही हैं उसमें अरुण कोहली, संदीप गोयल , संजीव सैनी, प्रदीप गोयल,सचिन शर्मा कल इस कार्य में विषेश सहयोग समीर जाफरी शिवम गोयल निशांत राणा व राहुल सक्सेना का भी रहा।