दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। एक युवक का शव स्कूल की दीवार से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय सौरभ पुत्र सतवीर शुक्रवार से लापता था परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। आज सुबह ग्रामीणों ने उसका शव प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर लगे सरियों से लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी वहीं मामले की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल समेत अपने पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। वहीं शव को दीवार से उतारने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है मामले में जांच की जा रही है।