बरेली से पैदल सफर तय कर कलियर पहुंचा 110 जायरीनों का जत्था-नमाज़ ऐ असर के बाद झंड़ा फहराने की रस्म होगी अदा….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::

पिरान कलियर। बरेली शरीफ से सूफी वसीम मियां साबरी की कयादत में झंडा कलियर शरीफ पहुंचा। यहां शाह यावर ऐजाज साबरी के नेतृत्व में झंडा लेकर पहुंचे जायरीनो के जत्थे का गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया। असर की नमाज के बाद सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई (झंडा फहराने) की रस्म अदा की जाएगी । झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदो की भारी भीड़ जुट रही है। रस्म में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगो के साथ-साथ पंजाब,रामपुर,मुरादाबाद , नजीबाबाद ,बिजनोर,सम्भल, नहटौर, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से भी अकीदतमंद पहुँच रहे है।सहज्जादानशीं शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि 110 अकीदतमंदो जायरीनों का एक जत्था बरेली से सूफी वसीम मिया साबरी, कमाल साबरी की क़यादत में चला था। जो करीब 14 दिन पैदल सफर तय करने के बाद कलियर शरीफ पहुंचा है। नमाज़ ऐ असर के बाद झंड़ा फहराने की रस्म अदा की जायेगी।और देश की अखण्डता एकता खुशहाली की दुआ के साथ उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ भी की जायेगी।इस दौरान शाह यावर मिया साबरी,शाह सुहैल ,मेहराज साबरी, बॉबी साबरी,बिन्नी साबरी, डैनी साबरी, मणि अरोड़ा,असद मिया,राज़ी मियां,अदील हबीब,सूफी राशिद,नोमी मिया,शफीक साबरी,मुनव्वर साबरी,अकरम प्रधान,सलीम प्रधान,सूफी इसरार,सलीम उदयपुर,मिस्सी बाबा,फारुख अली,यशीर अली,खालिद साबरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *