दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर दस बाइकें और एक ई रिक्शा बरामद की हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए टीम का गठन किया गया। टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक सिल्वर रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने के बाद पता लगा कि वैवाहिक चोरी की है उनकी निशानदेही पर 10 अन्य बाईकें और एक ई रिक्शा बरामद की गई। आरोपियों के नाम आरिफ पुत्र शाहिद निवासी रहमत नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और अमजद पुत्र खलील निवासी हाजीपुरा का चोपड़ा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताए गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल,वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा,उप निरीक्षक नितिन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी, विपिन, अनिल शर्मा अनिल चौहान और सुरेश शामिल है।