दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।चाँद दिखाई देने का बाद मेंहदी डोरी की रस्म के साथ दरगाह साबिर पाक का 755वें सालाना उर्स/मेले का आगाज हो गया है। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती में मेंहदी डोरी की रस्म अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा और गतिविधियों पर नजर बनाए रहे।
रबीउल-अव्वल का चाँद दिखाई देने के बाद सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी,शाह यावर मियां साबरी परिवार और मुरीदों के साथ दरगाह साबिर पाक से अपने कदीमी(पुराने)घर पहुंचकर वहां से मेहंदी डोरी की थाल,संदल और प्रसाद लेकर दरगाह साबिर पाक पहुँचकर मेंहदी डोरी और संदल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ की गई। और दुआ के बाद अकीदतमंदों को प्रसाद के रूप में मेहंदी डोरी वितरित की गई। इस रस्म के शिरकत करने के लिए ज़ायरीन दूर-दराज से कलियर पहुंचे हैं । इस दौरान शाह खालिक मियां,यावर मिया, सुहैल मिया,असद मिया,नय्यर अजीम फरीदी,शाह राजी मिया,गाज़ी मिया,अदील हबीब,नोमी मिया,नियाज़ी साबरी, सूफी राशिद साबरी,सलीम उदयपुरी,शफीक साबरी, मुनव्वर साबरी,हैदर हबीब,नमीर साबरी आदि मौजूद रहे।