दोस्त का बदला लेने के लिए चार युवकों ने बनाया प्लान और फिर फुकरे ने तमंचे से झोंक दिया फायर-तीन गिरफ्तार…..

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। सिडकुल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते फायर झोंकने वाले आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर हत्या का प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सिडकुल क्षेत्र में रात्रि विपिन कुमार पुत्र महेंद्र निवासी थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार ने बताया कि अब से लगभग 1 वर्ष पूर्व मोहित ऊर्फ अभिषेक द्वारा वादी की बहन के साथ छेड़खानी की गई थी जिस पर तत्समय दोनों में झगड़ा हुआ था इसी बात से मोहित उसके साथ रंजिश रखता था, जिस कारण मोहित व उसके साथियों विशाल उर्फ फुकरा, हर्ष एवं देवराज ने घर पर आते ही गाली गलौच कर झगड़ा व जान से मारने की नियत से उसके उपर तमंचे से फायर किया। फायर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हुए तो ये लोग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। देर शाम मोहल्ले में हुई इस गंभीर घटना पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा प्रकरण में थाना सिडकुल पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।जिसपर सिडकुल पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपियों की कुंडली खंगालते हुए गिरफ्तारी हेतु चौतरफा जाल बिछाया, सिडकुल पुलिस की शानदार घेराबंदी के चलते मात्र 02 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा सहित कुल 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचा एवं खोखा कारतूस सहित थाना क्षेत्र से धर दबोचने में सफलता हासिल हुई। एक अन्य फरार की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया कि खुद के साथ लगभग 1 वर्ष पूर्व हुई घटना के बारे में अपने दोस्तों को बताया जिस पर इनके द्वारा प्लान बनाया गया कि विपिन को सबक सिखाते है जिस पर विशाल उर्फ फुकरा बिजनौर से तमंचा लेकर आया और चारों लोग दिनांक शनिवार शाम को विपिन के घर पहुंचे और आपसी सोची समझी साजिश के तहत विपिन पर जान से मारने की नियत से विशाल उर्फ फुकरा द्वारा फायर किया गया जिसमें वो बाल बाल बच गया।चारों आरोपी आस पास रहते है और आपस में अच्छी दोस्ती है। जबकि विशाल उर्फ फुकरा जनवरी 2023 में थाना रानीपुर से मोबाइल लूट में जेल जा चुका है।आरोपियों के नाम मोहित उर्फ अभिषेक पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम गधारोंना थाना मंगलौर हरिद्वार हाल किरायेदार पवन रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार (एंकर कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है )विशाल कुमार उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कुंवरपाली रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ITC कंपनी में लेबर का काम करता है,हर्ष कुमार उर्फ भाटी पुत्र कटार सिंह निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार (सिद्धि प्लास्ट में लेबर है),पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़,एसएसआई सुधांशु कौशिक, एएसआई संजय चौहान एल,हैड कांस्टेबल संजय तोमर,कॉन्स्टेबल गजेंद्र,दीपक दानू,संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *