दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन नगर निगम परिसर रुड़की पार्षदों द्वारा आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सांसद निशंक ने रक्तदान को महादान कहते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा बताया कि डेंगू का प्रकोप बुरी तरह से फैल रहा है जिससे के चलते ब्लड बैंको के ऊपर रक्त की आपूर्ति का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है
इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि हम पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकें। रक्तदान शिविर मे पार्षद विवेक चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर एवम संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की की टीम के सदस्यों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का ई रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराया। जिससे भविष्य में उन्हें रक्त देने एवं कभी आवश्यकता पड़ने पर रक्त लेने में आसानी रहेगी। शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, डॉक्टर रजत सैनी, डॉक्टर प्रवीण कटारिया,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,सुशील त्यागी, महामंत्री अरविंद गौतम, वैजयंती माला, बृजेश त्यागी, आदेश सैनी, पवन तोमर,राकेश गर्ग, धीरज पाल, कुलदीप तोमर,अमित प्रजापति, अनुराग त्यागी, अवनीश त्यागी, गौरव त्यागी,अफजाल,विकास पाल, नीरज रंधावा, हेमा बिष्ट, प्रतिभा चौहान, सूर्यवीर मलिक, सचिन कश्यप, प्रदीप पाल, पवन कश्यप, वीरेंद्र रावत, दीपशिखा, रजनी आर्य, अनीस गौड, अनुज त्यागी, ध्रुव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।