बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन-युवा कांग्रेसियों ने बेचे मोमोज….

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने ठेली पर पकोड़े बेचकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार में प्रदेश के युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई भी ठोस कदम उठानी नहीं दिख रही है।

रविवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन रोड मालवीय चौक पर जमा हुए। उन्होंने एक ठेली पर पकोड़े तलकर उन्हें लोगों को बेचा।जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है। जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने हाथ में चिप्स के पैकेट एवं ठेले पर खड़े होकर पकोड़े बेचने का कार्य किया।इसी के साथ उनके साथ आए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व बेरोजगार युवाओं ने कहा कि आज आलम यह हो गया है कि सरकार वादे तो करती है।परंतु पढ़े लिखे नौजवान युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज भाजपा की सरकार देश व प्रदेश में है होकर भी उन्होंने युवाओं के लिए कोई रोजगार देने के लिए कार्य नहीं किया उन्होंने कहा के प्रदेश व केंद्र की सरकार युवाओं के साथ धोखा करने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामिजा भुगतना होगा। विरोध करने वालों में सुभाष चौधरी, सुजल कौशिक, सूरज शर्मा, रजत चौधरी, भारत त्यागी, मिक्की, विवेक सैनी, अनुराग चौधरी, हर्षित अरोड़ा, सक्षम, सनी, आर्य त्यागी, वैदिक चौधरी, आजाद राणा, निखिल चौधरी, प्रदुमन कुमार, रुपेश कुमार, शाहनवाज, अली नवाज, रक्षित सिंह, अभय प्रताप, वंश चौधरी, राजन, रजत, बंटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *