दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। कचहरी परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर एड. नवीन जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन्मदिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से हवन पूजन कर उनके स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की।
भाजपा नेता नवीन जैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में पंडित आचार्य आर्यदि आदर्श भारद्वाज व बाल गोविंद थपियाल से मंत्रोउच्चारन के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ दीर्घायु होने की कामना की। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को तिलक लगाकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर तहसील परिसर में औषधि पौधें पीपल, जामुन, नीम के पौधे रोपे।
इस अवसर पर हरिपाल सैनी, कृष्णदत्त धीमान, प्रभाकर शर्मा, एड. रविंदपाल वर्मा, अशोक कुमार, सुनील कुमार गोयल, चंद्रपाल, अरविंद, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार नागियांन, मदन श्रीवास्तव, सुजीत कुमार शर्मा, राजेश वर्मा, जातिराम, पंकज जैन, अनिल वर्मा, सुमित बिरला, अनुज आत्र्येय, सुधीर चौधरी, अभिनव गोयल, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, सुखलाल गुज्जर आदि मौजूद रहे।