दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अनुज सैनी एवं संचालन महामंत्री प्रभात चौधरी व रोमा सैनी ने किया। सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना के शुभारंभ को देखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति रहे। सांसद निशंक ने कहा कि ओबीसी समाज का जो सम्मान और मान पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।
वह कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई। आज जो योजना प्रधानमंत्री ने लॉन्च की है वह आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगी। तेरह हजार करोड़ की इस योजना से 18 तरह के विश्कर्मा कामगारों को अपने रोजगार बढ़ाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में गजेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, कुलदीप शेकपुरी, सचिन कश्यप, मदन प्रजापति, मुकेश पाल, अंकुर शाद, राजू चौधरी, अजय सैनी,
अभिषेक कश्यप, मोहित गिरी, मनोज तोमर, अंकित रोड, विकास पाल, कुलदीप तोमर, रवि कश्यप, अमित टिकोला, अंकित रामपाल, सुनील सैनी, संजीव तोमर, परवीन सिंधु, कविंद्र चौधरी, सतपाल सिंह, राजपाल सिंह, भीम सिंह, सूर्यवीर मालिक, विवेक चौधरी, डॉक्टर मधु, देशराज करणवाल, वैजंती माला, आदेश सैनी, सत्येंद्र सिंह, प्रतिभा चौहान, गौरव कोशिक, धीरज पाल, विवेक चौधरी, अफजल अली, अरविंद गोतम आदि उपस्थित रहे।