दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। पुलिस ने भैंस के अवैध कटान की सूचना पर एक घर में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 300 किलो भैंस का मास बरामद किया है। मौके से आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह कस्बा चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला किला धोबी वाली गली में कुछ व्यक्ति अपने घरो में पशु कटान कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की लेकिन पशु कटान कर रहे लोगों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई। आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही आरोपी छत के रास्ते से मौके से फरार हो गए।
वहीं पुलिस ने मौके से 300 किलो भैंस का अवैध मांस और उपकरण बरामद किए हैं। चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि हफिज पुत्र, अजीज व शाहनजर पुत्र शहिद निवासीगण मोहल्ला किला मंगलौर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनो अरोपियो की तलाश की जा रही है। मौके से मिले मांस को गड्ढे में दबाकर नष्ट करा दिया गया है।