दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रूड़की। श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीओम सेवा मंडल की ओर से गणेश महोत्सव के तहत गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा रुड़की के पहाड़ी बाजार में स्थित श्री प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों मार्गो से होते हुए
कार्यक्रम स्थल नगर निगम कंपलेक्स पहुंची जहां पर विधि विधान पूजा अर्चना के साथ पंडित रोहित शर्मा एवं पंडित सचिन शर्मा के द्वारा गणेश की प्रतिमा को 7 दिन के लिए स्थापित करवाया गया। आयोजक मंडल के पदाधिकारी की जानकारी देते बताया कि आज गणेश प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष में दर्शन जागरण मंडल की टीम ने गणेश वंदना की जाएगी।
आयोजक समिति ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भजन गायक दर्शन जागरण मंडल की टीम ने गणेश के शानदार भजन पेश किए जाएंगे साथ ही अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से कार्यक्रम में भजन गायक व कलाकार पहुंचेंगे साथ ही बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी।
इस अवसर पर नीरज ठाकुर, कुंवर अग्रवाल, एड.नवीन जैन, सन्नी सिंगल, गौरव सैनी, रोहन ग्रोवर, आशु अग्रवाल, गगन कालरा, ऋषभ जैन, व्योम शर्मा, आशीष धीमान, भरत पाटिल, अनिल मेटकरी, दीपक राज, मनीष अग्रवाल, संदीप कुमार, संदीप वर्मा, शाहजी पाटिल, प्रवीण मोरे, दीपक कालरा, मोहित अरोड़ा, संदीप धीमान, जाती राम, विपुल जैन, रविंद्र देवकर, सत्यनारायण कुंदू, वैभव मित्तल, रवि रावल, ठाकुर अधिराज सिंह, गौरव साहनी, शुभम, दिनेश तायल, दीप चांदना आदि उपस्थित रहे।