दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले में व्यवस्थाओ की तैयारियों को लेकर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और उन्होंने अस्थाई दुकानदारों की समस्याओ को सुना।मेंहदी डोरी रस्म के बाद दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स शुरू हो गया है और मुख्य रस्में करीब है। लेकिन अभी उर्स की व्यवस्था आधी अधूरी है। विधायक हाजी फुरकान अहमद उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलियर पहुंचे और उन्होंने आधी अधूरी तैयारी देख नाराजगी जताई।और दरगाह कार्यालय पहुंचकर वक़्फ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान और दरगाह प्रबंधक राजिया से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि उर्स/मेले में की व्यवस्था के संबंध में वक्फ बोर्ड सीईओ और प्रबंधक से वार्ता की और सभी अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा कराने को कहा गया है। हज हाउस रोड पर अस्थाई दुकाने लगवाने और साफ सफाई व्यवस्था दरुस्त करने के साथ बन्द पड़ी हाईमास्क लाइटों को चालू करने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किसी भी दुकानदार को परेशान न किया जाए दुकानदार पूरे साल अपनी रोजी रोटी के कमाने के लिए उर्स/मेले का इंतजार करते है।उनके लिए दुकाने लगाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि दरगाह के पैसे को फिजूलखर्ची नही की जाए। दरगाह में लोगो के दान का पैसा है जो किसी भी कीमत फिजूलखर्च नही होने दिया जायेगा और किसी को कोई नई परंपरा के नाम पर कार्यक्रम करना है तो वह अपने खर्चे से करे।दरगाह के पैसे को बचाने के लिए उन्हें धरना भी देना पड़ेगा तो वह उससे भी पीछे नही हटेंगे।इस अवसर पर लेखपाल अनुज यादव, लेखाकार सफीक अहमद,सभासद नाज़िम त्यागी,इस्तेकार प्रधान,मोहसिन सिद्दीकी,भानुप्रताप,असद मिया,राव चुन्नू, इंतजार, सुहेब अली, मरगूब त्यागी,अय्यूब,इमरान मलिक,सफीक मलिक,गुड्डू आदि मौजूद रहे।