दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
रुड़की। बेलड़ा के बहुचर्चित प्रकरण में प्रशासन की ओर से कराए गए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नगर निगम के बाहर दूसरे दिन भी धरना- प्रदर्शन जारी रहा इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि जिन 12 मांगों को लेकर प्रशासन ने वादा किया था, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए।वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा के संयोजन में ग्रामीणों ने बेलड़ा प्रकरण को लेकर सोमवार की शाम से लोगों ने नगर निगम के बाहर धरना शुरू कर दिया था
। जो कि दूसरे दिन भी रहा बेलड़ा कांड में मारे गए पंकज कुमार की पत्नी प्रिया और उसके बाद उपचार के दौरान मौत का शिकार हुए प्रमोद कुमार की पत्नी पूनिया देवी के साथ ही दोनों के परिवार वाले और बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने बैठे। पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश कुमार ने ग्रामीणों को समर्थन दिया। इस दौरान धरने में नेत्रपाल सिंह,कुलदीप सिंह, रणवीर गौतम, आदेश प्रधान ,रमेश चंद्र ,सोनू ,अरुण आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।