दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में 1 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को सफल बनाए जाने को लेकर जाट समुदाय के लोगों ने रणनीति तैयार की। बैठक में जाट संसद के संयोजक भी पहुंचे।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सृजन व जाट इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जाट संसद का आयोजन किया जा रहा है। 1 अक्टूबर को वेस्ट यूपी के मेरठ में ऐतिहासिक जाट संसद का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कलसानिया ने बताया कि मेरठ में जाट सांसद का ऐतिहासिक अधिवेशन होगा। इस संसद का उद्देश्य विश्व स्तर पर जाट समाज को संगठित कर समाज में एकता, भाईचारा व समाज के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना है।
युवा पीढ़ी को जाटों के गौरवशाली इतिहास से रुबरु करवाना और नशा मुक्त समाज की स्थापना किया जाना है। उन्होंने लोगों से अधिवेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। बैठक में इलाके व दूर दराज से भारी संख्या में जाट समाज के लोग पहुंचे। और अधिवेशन में जाने के लिए हुंकार भरी। इस मौके पर टोनी वर्मा, धीरेंद्र सिंह, पंकज राठी, तेजवीर सिंह, भारत वीर, सोनू राठी, राजीव राणा, अरविंद राठी, रवि कुमार, ओमवीर सिंह, सूर्यवीर मलिक, नवबहार, धीरेंद्र फोर, कुशलवीर सिंह, सत्य विकास चौधरी, विकास चौधरी, विनय चौधरी, रानू चौधरी, संजय चौधरी समेत कॉफी संख्या में लोग मौजूद रहे।