दैनिक रुड़की ब्यूरो::रुड़की। हार्डवेयर की दुकान से 25 लाख की चोरी की सनसनीखेज घटना में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 लाख 90 हजार की नगदी बरामद की है। इससे पूर्व 02 आरोपियों को पूर्व में 8 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है।
कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में उप कारागार के सामने स्थित टयूबैल पाईप का होल सेल व रिटेल (हार्डवेयर) की दुकान से 16 अगस्त को अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 25,00,000/- (पच्चीस लाख रुपये) चोरी की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा पूर्व में ही 02 अभियुक्तों को आठ लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को साहिल को मतलबपुर तिराहे से दो लाख की नगदी के साथ व अभियुक्त साहिल उर्फ रहमानी उर्फ घातक को रुड़की कोर्ट की पार्किंग से एक लाख 90 हजार नगदी के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, हैड कॉन्स्टेबल अमित शर्मा, कांस्टेबल
विनोद डोभाल आदि शामिल रहे।