दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की।भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रूड़की द्वारा श्री योगेश्वर पब्लिक स्कूल ढंढेरा ,रूड़की में दिनांक 22 अगस्त 2023 से बच्चों के लिए, एक तीन दिवसीय संस्कार एवं संस्कृति शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर के प्रथम दिवस 22 अगस्त को सर्वप्रथम वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात शाखा के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार गोयल द्वारा सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत किया गया एवं भारत विकास परिषद द्वारा क्या-क्या योजनाएं चलाई जाती है उनके बारे में बताया गया, शिविर की संयोजिका श्रीमती मृणालिनी शर्मा जी ने अपने संबोधन में शिविर के बारे में प्रकाश डाला । शाखा की सदस्य श्रीमती अनीता गुप्ता जी द्वारा भारतीय संस्कृति एवं वंदे मातरम के महत्व को बताया तत्पश्चात शहर के जाने माने दन्त चिकित्सक डॉ प्रदीप रस्तोगी जी द्वारा बच्चों को अपने दांतों की देखभाल एवं ब्रश करने के बारे में विस्तार से बताया । डॉ हेमलता सिधल जी द्वारा बच्चों को शिक्षा के द्वारा हम किस प्रकार अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं के महत्व पर प्रकाश डाला,डा शालिनी जोशी पंत जी द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु हमें क्या क्या प्रयास करने चाहिए इस पर विस्तार से समझाया तत्पश्चात बच्चों के मध्य अपने ग्रह को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं उस पर एक पोस्टर प्रतियोगिता
करवाई गई अंत में राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में उपरोक्त सदस्यों के अलावा शाखा के उपाध्यक्ष श्री हर्ष प्रकाश काला, सचिव श्री राकेश कुमार गर्ग, महिला संयोजिका श्रीमती मोनिका गर्ग, डॉ सुनील शर्मा, श्री निखिल पंत ,श्री उमेश चंद्र सिंघल, श्रीमती बीना सिंह ,श्रीमती फराहा मालिक ,श्रीमती रेखा गोयल, श्रीमती रश्मि जैन, संस्था के मैनेजर श्री जितेंद्र पुंडीर, प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा पुंडीर ,स्टाफ सदस्य श्रीमती भावना, श्री मोहित एवं इस शिविर को लगाने में छात्र-छात्राओं के अलावा सक्रिय सहयोग हेतु छात्र अक्षत, कृष्णा, अधिराज, अवंतिका, हैरी उपस्थित रहे ।