दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
रुड़की। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी करने के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार ने बुधवार 23 अगस्त को जिले में कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग देहरादून ने 22 अगस्त से 26 अगस्त तक एलर्ट जारी किया है। इस एलर्ट के 23 अगस्त को हरिद्वार जनपद रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें कई स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार है इसके साथ ही बिजली चमकने और नदियों के जलस्तर के बढ़ने की भी आशंका है। इसी के दृष्टिग्रत जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गबर्याल ने 23 अगस्त को कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।